MS Dhoni attends Daughter Ziva Dhoni's first Annual Day | वनइंडिया हिंदी

2018-01-12 38

Indian former captain MS Dhoni is in India and spending quality time with his family. During this leisure time, Dhoni got an opportunity to attend his daughter Ziva Dhoni's annual Day. It was Ziva Dhoni's first annual day celebration in her school. A picture of this cute daddy and his girl's photo is getting viral on social media in which Ziva is enjoying in her father's lap. Know this amazing story here in more detail, watch video to know more about it.

फिलहाल टीम से ब्रेक के बीच पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इसी समय के बीच धोनी को एक खास मौका मिला जिसमें वे अपनी बेटी जीवा के स्कूल पहुंचे. दरअसल यह ख़ास मौका था जीवा धोनी के स्कूल में एनुअल डे सेलिब्रेशन का. आपको बता दें कि यह जीवा का पहला एनुअल डे था. जीवा के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें जीवा अपने पापा की गोद में बैठी है. ख़ास बात यह है कि इस तस्वीर में जीवा किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही है. ख़बर को अधिक विस्तार से जानें इस वीडियो में.